मगरमच्‍छ के जबड़े में था शख्स, दोस्‍तों ने ऐसे बचाई जान

img

अजब-गजब ।। गुजरात राज्य के साबरकांठा जनपद में कुछ युवको ने मगरमच्छ के जबड़े से अपने दोस्त को खींच निकाला। मामला सोमवार का है। संदीप कमलेश परमार (14) और उसके दोस्त साबरकांठा जनपद के गुणभाखरी गांव से गुजर रही नदी में तैरने के लिए गए थे। परमार नदी में उतरा ही था कि एक मगरमच्छ ने उसके दाएं पैर को पकड़ लिया और हड्डी में अंदर तक अपने दांत गड़ा दिए।

परमार ने सहायता के लिए आवाज लगाई तो उसके मित्र वहां पहुंचे और मगरमच्छ पर निरंतर पत्थर मारने लगे। किशोरों के पथराव से मगरमच्छ चोटिल हो गया और उसने परमार के पैर को जबड़े से मुक्त कर दिया। मित्रों ने एंबुलेंस बुलाई और परमार को खेडब्रह्मा स्थित सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

पढ़िए-दुल्हन के घर पहुंची बारात तो दूल्हे को घोड़ी से उतारकर बोली भाभी, शादी तो मैं ही करूंगी

हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अश्वनी गाधवी ने मंगलवार को बताया कि बच्चे के घुटने के नीचे के दाएं पैर की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, उन्होंने परमार के मित्रों की सतर्कता और साहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सकीय सहायता के बाद बेहतर उपचार के लिए परमार को हिम्मतनगर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

फोटो- फाइल

Related News