आतंकवादियों को शक्तिशाली बना रहे जर्मनी और अमेरिका के घातक हथियार, कई देश दे रहे गुप्त जानकारी

img

नई दिल्ली ।। मध्‍य एशिया में आतंवादियों के जमते पैरों ने काफी टाइम से दुनिया-भर को चिंता में डाल रखा है। अब इसकी वजह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एमनेस्टी इंटरनेशल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने जो हथियार अपने सहयोगी देशों को सप्‍लाई किए थे वह वहां न जाकर आतंकियों के पास पहुंच रहे हैं।

दरअसल, खाड़ी के वो देश जो अमेरिकी सहयोगी हैं उनके जरिए ही ये हथियार आतंकियों के हाथों में पहुंचे हैं। रिपोर्ट में इसके पीछे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का हाथ बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यमन में मौजूद आतंकी संगठनों और अलकायदा के पास हाईली सॉफ्सिटीकेटेड वैपंस मौजूद हैं।

पढ़िए- भारत ने चीन पर किया पलटवार, कहा- अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है…

इनकी बदौलत यह लगातार दूसरे देशों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि यमन में ईरान और सऊदी नेतृत्व वाला गठबंधन युद्ध अपराधों में शामिल है। दोनों धड़ों पर बंदियों को प्रताड़ित करने के आरोप भी हैं। अब सोचने वाली बात हैं कि इन आतंकियों को हथियार सप्लाई कौन कर रहा है। टीम इसका भांडा जल्द फोड़ देगी।

फोटो- फाइल

Related News