मौत पर सवाल: श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंटल नहीं, दोबारा हो सकता है Postmortem-जाँच जारी

img

मुंबई।। बॉलीवुड की supper star श्रीदेवी का ‘पार्थिव’ शरीर आज शाम तक मुंबई लाये जाने की संभावना जतायी जा रही है। फिलहाल दुबई में Forensic Team ने सारे Document सरकारी वकील(Public Prosecutor) को सौंप दिये हैं। अब Public Prosecutor आज कुछ Legal procedures के बाद कपूर फैमिली को पेपर सौंपेंगे। उसके बाद शव लेपन किया जायेगा। इस काम में भी कम से कम 1.30 घंटे का समय लग जायेगा। इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचते-पहुंचते शाम हो जाये।

www.upkiran.org

लाइव अपडेट –
समय प्रातः 8.00, Khaleej Times के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का Postmortem दोबारा हो सकता है। ऐसी भी संभावना है कि सरकारी वकील इस केस का Recovery करायें।

कानूनी दांव-पेंच में फंसा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, पति बोनी कपूर से दोबारा पूछताछ

समय प्रातः 7.15, Dubai पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से फिर पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ को सामान्य बताया जा रहा है। पूछताछ के बाद Dubai Police ने बोनी कपूर को जाने दिया। पुलिस बोनी से एक undertaking ले सकती है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिये दुबई आना पड़ेगा। पुलिस ने होटल का वो कमरा भी सील कर दिया है जिसमें श्रीदेवी की मृत्यु हुई थी। पुलिस श्रीदेवी की Call details की भी जांच कर रही है।

श्रीदेवी की मौत को लेकर परिवारवालों ने उठाये ये सवाल

समय प्रातः 06: 45, लेप लगाने में कम से कम डेढ़ घंटा लगता है। लेप समेत बाकी सारे काम पूरा होने में 4 घंटे लग जायेंगे। दुबई से पार्थिव शरीर को भारत लाने भी में 4 घंटे लगेंगे। अगर सुबह 10 बजे भी अनुमति मिली, तब भी शाम 6 बजे से पहले पार्थिव शरीर का भारत आ पाना मुश्किल है।

भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी के नाम से मशहूर है ये दूसरी…

समय प्रातः 06: 30, Indian time के मुताबिक, 3 घंटे बाद सुबह 9.30 बजे Mortuary का दफ्तर खुलेगा। जानकारी के मुताबिक अब तक Public Prosecutor की अनुमति नहीं मिली है। Public Prosecutor की अनुमति के बाद ही पुलिस Closure Report देगी। Closure Report के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जायेगा और इसके बाद शव पर ‘लेप’ लगाने का काम शुरू होगा।

अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मृत्यु का एहसास, पढ़िए खबर

बॉलीवुड की supper star श्रीदेवी की मौत को लेकर सोमवार को एक नया खुलासा हुआ। अभिनेत्री श्रीदेवी की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि होटल के बाथटब में डूबने से हुई। दुबई सरकार द्वारा यह जानकारी दी गयी।

श्रीदेवी के साथ ही बीते 10 महीने, फ़िल्मी दुनिया की इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा

Postmortem report आने के बाद Dubai Police ने बताया कि श्रीदेवी (54) बेहोश होकर बाथटब में गिर पड़ी और डूबने से उनकी मौत हो गई। इससे पहले दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश मिले हैं। शराब पीने से उनका संतुलन बिगड़ गया और बेहोश होकर वह बाथटब में गिर गईं। इसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। बता दें कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर बाथटब में ही मिला था।

श्रीदेवी के निधन की खबर पर बॉलीवुड व फैंस हैरान, अमिताभ बच्चन ने कहा- न जानें क्यों अजीब सी घबराहट हो रही है

पुलिस की रिपोर्ट में अभिनेत्री का पूरा नाम श्रीदेवी बोनी कपूर अयप्पन, पासपोर्ट नंबर घटना की तारीख और मौत का कारण दर्ज है। UAE पुलिस ने श्रीदेवी के परिजनों और भारतीय दूतावास को फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए मामले को दुबई लोक-अभियोजन के पास स्थानांतरित कर दिया।

मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, कहा CCTV फुटेज में…

श्रीदेवी की शनिवार को देर रात UAE के एक होटल में मौत हो गई थी। वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। पहले खबर आई थी कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। हालांकि श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने स्पष्ट किया था कि उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी।

इस BSF जवान के साथ लगातार हो रही हिंसा कहा सीमा पर नहीं अपने गांव में जाने से लगता है डर, भारती यादव दिलाऐंगी न्याय

श्रीदेवी की मौत शनिवार रात करीब 11 बजे हुई थी। लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मुंबई नहीं पहुंच सका है। उधर, मुंबई में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने लगातार हस्तियां पहुंच रही हैं। वहीं प्रशंसक भी आखिरी झलक पाने के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं।

सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, देखिए वीडियो

Gulf News ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मौत के वक्त के हालात को समझने के लिए हम हर ‘एंगल’ से जांच कर रहे हैं। पुलिस एक-एक कड़ी को जोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त श्रीदेवी के साथ कौन मौजूद था।

तेजस्वी यादव ने आरक्षण विरोधियों को करारा जवाब देते हुए मोदी सरकार से कर डाली ये मांग…

श्रीदेवी के परिजन और भारतीय अधिकारी सोमवार रात तक आवश्यक प्रमाणपत्र मिलने की प्रतीक्षा करते रहे ताकि उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जा सके। UAE में Indian messenger नवदीप सूरी ने बताया, हमारे अधिकारी UAE के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाये हुये हैं। साथ ही श्रीदेवी के परिजनों को अपडेट किया जा रहा है। Khaleej Times के मुताबिक कई औपचारिकताओं को पूरा करने में अभी और वक्त लग सकता है।

लिप्स के ऑपरेशन के बाद श्रीदेवी का हुआ ये हाल कि…

सूत्रों ने बताया कि दुबई के अधिकारियों ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया है कि उन्होंने अपने official statement में कहीं भी ‘दुर्घटनावश मौत’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कोई भी डाक्टर इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता है कि मौत की वजह दुर्घटना थी।

Óñ©Óñ¥ÓñçÓñ▓ÓÑçÓñéÓñƒ Heart Attack ÓñòÓÑÇ Óñ¬Óñ╣ÓñÜÓñ¥Óñ¿ ÓñçÓñ© ÓññÓñ░Óñ╣ ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñåÓñ¬, Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ┐Óñ¿ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñòÓñ░ Óñ¬Óñ¥Óñê ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ, Óñ¬ÓÑØÓñ┐ÓñÅ ÓñûÓñ¼Óñ░

Related News