दिल्ली फिर से बनी गैस चैम्बर, प्रदूषण के चलते सभी स्कूल 15 नवंबर तक बंद

img

देश की राजधानी दिल्ली में अब बढ़ती ठंड के साथ हवा की क्वॉलिटी और खराब होती जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया, जिसको खतरनाक श्रेणी में माना जाता है. गौरतलब है कि आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 564 दर्ज किया गया.
पराली जलाने से हालात खराब

हालांकि बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से हालात खराब हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली-एनसीआर के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज और कल बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कुछ दिनों तक थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण बढ़ने के कारण 14 और 15 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के लिए उठायें ये कदम

14-15 नवंबर को बंद रहेंगे दिल्ली-NCR के सभी स्कूल
कल तक बंद रहेंगे हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर
दिल्ली में आगे भी जारी रह सकती है ऑड-ईवन की योजना

वहीं इस दौरान पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर प्रतिबंध को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अपने अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.

Related News