खाना बनाते वक्त धड़ाम फटा गैस सिलेंडर, हो गया इतना बड़ा हादसा

img

उत्तराखंड ।। वैसे तो अक्‍सर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी न किसी घटना को लेकर चर्चा होती रहती है, लेकिन आज जो घटना सुनने में आ रही है वह वकाई में दिल दहला देने वाली है।

दरअसल, चाय बनाने के दौरान सिलेंडर खत्‍म हो गया, जिस वजह से शख्स ने दूसरा सिलेंडर लगाया, जिसके पश्‍चात हुआ ऐसा धमाका कि जिंदा जल गये मम्‍मी-पापा और भाई। चंद सेंकड में पूरा रूम आग की लपटों से घिर गया।

पढ़िए- पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान के सामने आ सकता हैं ये बड़ा संकट, कोई नहीं करेगा मदद

ये घटना ग्‍वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में विनय नगर सेक्‍टर 2 की है, जहां पर सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह से सोमवार रात 8:30 मिनट पर एक घर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इससे कमरे में मौजूद 40 वर्षीय भारत कुशवाह, 35 वर्षीय उनकी पत्नी बसंती व 12 वर्षीय बेटा अर्जुन जिंदा जल गए। तीनों को बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला।

चंद सेकंड में ही पूरा कमरा आग की लपटों से घिर गया और तीनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद भारत की 17 साल की बेटी दीपा, उसकी दादी और परिवार के अन्य सदस्यों को आग से जलते कमरे में दाखिल होने का रास्ता तक नहीं मिला। इसलिए कोई उमर जाने की हिम्‍मद नही कर सका।

आपको बता दें कि हादसे से 15 मिनट पहले दीपा अपने लाडले भाई अर्जुन को टीवी पर उसका फेवरेट सीरियल देखने बुला रही थी,जब उसने भाई का झुलसा हुआ शरीर देखा तो बेहोश होकर गिर पड़ी। हादसे से अनजान उसके 2 भाई जब घर पहुंचे तो घर के बाहर माता- पिता और छोटे भाई का शव देखकर उससे लिपट पड़े।

चंद मिनटों में ही माता-पिता का साया सिर से उठने और छोटे भाई का साथ छूटने से तीन बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी के लिये बता दें हादसे में मृत भारत सिंह एक मजदूर थे, वे चार बच्‍चो के पिता थे, आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। दो बेटे दीपक और करण कपड़े की दुकान पर नौकरी करते है, ताकि घर चलाने में पिता का हाथ बंट सके। हालाकि गनीमत यह रही कि दूसरा सिलेंडर फटा नहीं वरना इस हादसे में काफी लोगों की जान जाने का डर था।

फोटो- फाइल

Related News