एफिडेविट से खुला दिनेश लाल यादव “निरहुआ” का राज, इस वजह से अखिलेश के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

img

उत्तर प्रदेश ।। BJP ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को मैदान में उतारकर आजमगढ़ लोकसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।

अखिलेश यादव के बाद “निरहुआ” ने भी शनिवार को अपना नामांकन अलग अंदाज में कर दिया। वह अपनी मशहूर फिल्म “निरहुआ” रिक्शा वाला की तर्ज पर रिक्शा चलाकर नामांकन करने पहुंचे। BJP जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह को रिक्शे की Free सवारी भी कराया।

पढ़िए- सपा कार्यकर्ताओं पर भड़की सुप्रीमो मायावती, कहा- बसपाइयों से सीख लेने की जरुरत !

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे “निरहुआ” उन्हीं की तरह करोड़पति हैं। “निरहुआ” के पास 12 करोड़ 70 लाख 32 हजार 942 रुपए की चल अचल सम्पत्ति है, जबकि वो 54 लाख 15 हजार 364 रुपये के कर्जदार भी हैं। “निरहुआ” का आपराधिक रिकॉर्ड बिल्कुल क्लीन है। उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा लम्बित नहीं है और न ही उन्हें किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।

80 साल के अविवाहित का 40 साल की विधवा पर आया दिल, निकाह के बाद हुआ ये हाल!

नॉमिनेशन के लिये जमा किए गए एफिडेविट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिनेश के इनकम टैक्स डिटेल के मुताबिक कुल दर्शित आय 47 लाख 51 हजार 995 रुपए है। जंगम अस्तियां कॉलम के अन्तर्गत “निरहुआ” की सम्पत्ति 4 करोड़ 60 लाख रुपये है, जबकि स्थावर अस्तियां के अन्तर्गत खुद की अर्जित की गयी स्थावर सम्पत्ति की क्रय कीमत 3 करोड़ 8 लाख 14 हजार 90 रुपये है। इसकी बाजार कीमत 3 करोड़ 45 लाख रुपये है।

विरासत में भी इन्हें एक करोड़ से ऊपर की सम्पत्ति मिली है। विरासती अस्तियों की अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 9 लाख 66 हजार 857 रुपये है। “निरहुआ” ने एफिडेविट में जो जानकारी दी है उसके अनुसार, उनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है, जो उन्होंने पश्चिम बंगाल के वेस्ट बंगाल काउंसिल हायर सेकेंडरी स्कूल से की है।

फोटो- फाइल

Related News