Diwali 2018- भारत-पाक में मिठाइयों का आदान-प्रदान, दर्जन-भर जवानों ने मिलाया हाथ

img

नई दिल्ली ।। मंगलवार दोपहर को जिले में पुंछ जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर नियंत्रण रेखा पर बनी चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के गेट भारतीय सेना के आग्रह पर खोले गए।

वहां पर भारत और पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और दर्जन भर जवानों ने आपस में हाथ मिलाया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को मिठाइयां दी गईं।

पढ़िए- दीपावली की रात किसके घर आतीं हैं माता लक्ष्मी, इन संकेतों में छिपा है रहस्य

इसके बदले में पाक सेना के अधिकारियों की तरफ से भी दिवाली की मुबारकबाद के साथ ही मिठाइयां दी गईं। इस दौरान जिले के मेंढर सब डिवीजन की मनकोट तहसील में नियंत्रण रेखा पर स्थित तत्तापानी क्षेत्र में बनी राह-ए-मिलन के गेट भी खोले गए।

वहां पर दोनों तरफ से सैन्य अधिकारियों और जवानों ने दिवाली की बधाइयां और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हुए नियंत्रण रेखा पर शांति और सौहार्द्र की बात कही। करीब 15 मिनट की इस मुलाकात के बाद राह-ए-मिलन के गेट बंद कर दिए गए।

फोटो- फाइल

Related News