सऊदी अरब में भूलकर भी न करें ये काम, वरना दी जाएगी सजा-ए-मौत

img

अजब-गजब ।। दुनिया में सऊदी अरब का कानून सबसे कठोर कानून माना जाता है, जुर्म के लिए वाहा सख्त कानून के साथ सजा देने का प्रावधान भी अलग तरह का बनाया गया है। सऊदी अरब के किसी अपराध की सजा देनें के तरीके को कई देश गलत बताते है।

लेकिन उनका मानना कुछ अलग ही है, उनके मुताबिक, अपराध के लिए सख्त सजा का होना जरूरी है, वहां कोई भी जुर्म करने से पहले 10 बार सोचता है। कई बार तो अपराधियो को खुलेआम फांसी पर लटकाया जाता है।

पढ़िए- मनुष्य को हमेशा गरीब बनाकर रखती हैं ये 7 आदतें, ये जिसमें भी होती हैं उसके घर धन रुकता नहीं..!

यदि कोई योजना बनाकर किसी की हत्या करता है और वह जांच में दोषी पाया जाता है, तो आरोपी को सजा-ए-मौत दी जाती है। जिसके लिए अपराधी को फांसी की सजा होती है। कोई आंतकी गतिविधियों में सहायता करता है, तो उसे भी सजा ए मौत की सजा दी जाती है।

जहां अपराधी की तलवार से गर्दन काट दी जाती है। हमारे देश में बलात्कार की सात साल की सजा का प्रावधान है, तो सऊदी अरब में इसले लिए सजा ए मौत का हुक्म दिया जाता है। कहा जाता है की ऐसे अपराधी को जनता के सामने सजा दी जाती है। सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने पर या सरकारी कर्मचारी को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने पर आरोपी को कोड़े मारे जाते हैं।

फोटो- रचनात्मक

Related News