किन्नर को दान देते समय बोलें ये दो शब्द, छप्पर फाड़ के गिरेगा पैसा

img

अजब गजब ।। किन्नर अक्सर आपके घर में दक्षिणा मांगने के लिए पहुंच जाते हैं।कोई त्योहार हो या घर में कोई खास अवसर, किसी के यहां शादी हो या बच्चा पैदा हो या नया मकान बने हो। परन्तु किन्नर ऐसेे मौके पर फौरन आ जाते हैं। फिर ये पैसा लिए बगैर वापस नहीं जाते हैं। कुछ लोग इन्हें पैसा देने में ना नुकुर भी करते हैं तो कुछ खुशी खुशी इन्हें ​दक्षिणा दे देते है। ऐसे में कहा जाता है कि अगर किन्नरों से ऐसे अवसर पर दो ऐसे जादूई शब्द बोल लिया जाए तो आपके घर में लक्ष्मी की कभी कमी नहीं होगी। कहने का अर्थ है कि घर में बरकत होगी।

कहते हैं कि अगर किन्नर जब भी आपके घर आंफिस या दुकान में आकर पैसा मांगे तो उन्हें दक्षिणा देने के बाद उनसे कहिएगा कि आप और आइएगा। हालांकि ये शब्द भले ही आपको सुनने में बेहद मामूली लग रहे हों। किन्तु ऐसा कहना शुभ माना जाता है। ऐसे में जब आप उन्हें और आने के लिए कहते हैं तो उन्हें भी अहसास होता है कि उनको दक्षिणा दिल से दी गई है या नहीं किसी विवशता में है। इसी के चलते किन्नर खुश होकर आपको दुआएं देकर जाते हैं।

किन्नरों की दुआ दिल से होती है और कहा जाता है कि उनकी दुआओं से घर में बरकत होती है। किन्नरों की दुआओं से अधिक असरदार उनकी बददुआएं होती हैं। बस यही कारण है कि लोग उन्हें डर के मारे भी पैसा देते हैं। क्योंकि किन्नरों की बददुआएं कोई नहीं लेना चाहता है। तो यदि अगली बार आप किन्नर को दुआएं दे तो उन्हें और आइएगा कहना मत भूलिएगा।

Related News