शराब के नशे में धुत हेडमास्टर ने छात्र का पीट-पीटकर तोड़ दिया हाथ!

img

पटना ।। बिहार के कैमूर जिले के एक स्कूल में शराब के नशे में धुत हेडमास्टर द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। ‎जिससे छात्र का हाथ टूट गया। वहीं, हेडमास्टर ने छात्र के इलाज के लिए भी पैसे देने से इनकार कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डीएम व एसपी ऑफिस में जाकर मामले की शिकायत की। बताया जा रहा है ‎कि मामला कुढनी थाना के गम्हारी स्थित मध्य विद्यालय का है। वहीं, बताया जा रहा है कि बीते दो सितम्बर को जब स्कूल के छात्र क्लास में हल्ला कर रहे थे, तो हेडमास्टर ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे 8 वीं क्लास के छात्र नीतीश का हाथ टूट गया।

पढ़िएःभड़काऊ बयान देकर फंसे भाजपा विधायक, जानिए क्या कहा

इसके अलावा छात्रों ने बताया कि उस समय हेडमास्टर शराब के नशे में धुत था। ‎बताया जा रहा है ‎कि छात्र की शिकायत के बाद जब उसके पिता नरसिंह साव स्कूल में हेडमास्टर से पूछने गए तो उस समय भी हेडमास्टर शराब के नशे में था।

इसके बाद हेडमास्टर ने परिजनों से कहा कि आप बच्चे का इलाज कराइए, पैसे मैं दे दूंगा। लेकिन जब परिजनों ने इलाज के पैसे मांगने हेडमास्टर के पास गए तो उसने रकम देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद परेशान परिजनों ने डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश देते हुए कार्रवाई की बात कही है।

इस पर छात्र के पिता नरसिंह साव ने कहा कि बेटे का हाथ टूट गया तो हम हेडमास्टर के पास गए, तो उन्होंने बताया कि गलती हो गई है। इलाज कराइए, बाद में हम पैसे दे देंगे। ले‎किन जब उनके पास पैसे मांगने गये ‎तो उन्होंने इंकार कर ‎दिया। ‎फिलहाल पु‎लिस जांच कर रही है।

Related News