SBI से एजुकेशन लोन लेने पर कर रहे हैं विचार, जान लें इससे जुड़ी सारी बातें !

img

बिजनेस डेस्क. आजकल हायर एजूकेशन के लिए ज्यादा पैसों की भी जरुरत होता है। ऐसे में अगर आप भी एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको इन बातों को जानना जरूरी है।


भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एजुकेशन लोन देता है। SBI एजुकेशन लोन के तहत, भारतीय स्टेट बैंक के पास स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन लोन वेब प्लेटफॉर्म, एजुकेशन लोन स्कीम, SBI हायर एजुकेशन लोन स्कीम, वोकेशनल एजुकेशन के लिए लोन स्कीम है।

SBI से एजुकेशन लोन लेने के लिए भारत या विदेश में किसी वैध संस्था से मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय होना जरूरी है। SBI स्टूडेंट लोन स्कीम के तहत छात्रों को दिए जाने वाले एजुकेशन लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है।

लोन अमाउंट

SBI भारत में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक और विदेशों में हायर एजुकेशन के लिए 20 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देता है।

ब्याज दर

SBI 8.55 फीसद से 10.80 फीसद के बीच ब्याज दर लेता है, जिसमें छात्राओं को 0.50 फीसद की छूट मिलती है।

रीपेमेंट

लोन अमाउंट को वापस देने की अवधि कोर्स पूरा होने के एक साल बाद शुरू होती है। उसके बाद इसे 15 सालों के अंदर चुकाया जाता है।

ईएमआई

लोन अमाउंट को वापस चुकाने की अवधि कोर्स पूरा होने के एक साल बाद शुरू होती है। इसमें कोर्स के दौरान लगने वाला ब्याज मूल धन में जुड़ जाता है, जिसे ईएमआई के आधार पर चुकाया जाता है। अगर रीपेमेंट शुरू होने से पहले ही ब्याज चुका दिया जाता है तो सिर्फ मूल राशि को ईएमआई के आधार पर चुकाना होता है।

सिक्योरिटी

7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए किसी सिक्योरिटी या थर्ड पार्टी गारंटी की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ माता-पिता या अभिभावक का सह-आवेदक होना ही जरूरी है। 7.5 लाख रुपये से अधिक लोन के लिए माता-पिता या अभिभावक का सह-आवेदक होने के साथ सिक्योरिटी की भी आवश्यकता होती है।

 

Related News