सपा में फूट से पहले हुआ था कुछ ऐसा, मुलायम हो गए थे बेटे से काफी नाराज, फिर भी अखिलेश ने ऐसे मनवाई थी अपनी बात

img

उत्तर प्रदेश ।। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए 24 नंवबर काफी मायने रखता है। आज ही के दिन 1999 में अखिलेश और डिंपल यादव शादी के बंधन में बंधे थे। अखिलेश और डिंपल की लव मैरिज है।

हालांकि, अपने प्यार को शादी में तब्दील करना इनके लिए इतना आसान नहीं था। मुलायम सिंह यादव की डिपल यादव को बहू बनाने के न को हां में बदलने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी अखिलेश को। कह सकते हैं कि सारी बेड़ियों को पार कर इन्होंने अपनी मंजिल हासिल की।

पढ़िए- पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर दिया विवादित बयान, कहा मैं नहीं चाहता तो डिंपल की बजाय इस परिवार में होती शादी

अखिलेश और डिंपल यादव की पहली मुलाकात लखनऊ में हुई थी। डिंपल यादव लखनऊ विश्वविद्यालय से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं। अखिलेश ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से एन्वॉयरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर लौटे थे। इन दोनों का स्वाभाव एक दूसरे से बिलकुल जुदा है।

लेकिन जैसा कहते हैं कि अपोजिट अट्रैक्ट वैसा ही कुछ इनके केस में भी हुआ। बेहद शांत और गंभीर स्वभाव की डिंपल को घुड़सवारी का शौक है। वहीं अखिलेश को फुटबॉल का शौक है। डिंपल संग अखिलेश की शादी को इसलिए भी अहम माना जा सकता है कियोंकि शादी के बाद अखिलेश का भाग्य खुला था।

नवंबर 1999 में उनका विवाह हुआ और 2000 में हुए एक उपचुनाव में वे कन्नौज से सांसद चुने गए। तब वह सबसे कम उन्म के सांसद थे। समय रहते उनका राजनीतिक कद लगातार बढ़ता गया।

फोटो- फाइल

Related News