टेस्‍ट सीरीज जीतने पर BCCI ने टीम इंडिया पर की पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को दिए इतने लाख…

img

उत्तराखंड ।। टीम इंडिया ने टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आस्‍ट्रेलिया को उसके देश में किसी सीरीज में मात दी है। इतना ही नहीं, वह आस्‍ट्र‍ेलिया में टेस्‍ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम भी बनी है। इस महान उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है।

दुनियाभर के क्रिकेटर और भारतीय प्रशंसक इस जीत को सराह रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया को पुरस्‍कृत करने का निर्णय लिया है। वह कोच, खिलाड़ी समेत तमाम सपोर्ट स्‍टॉफ को इसके लिए नकद पुरस्‍कार देगी।

पढ़िए- भारतीय टीम की जीत के बाद तेंदुलकर ने पंत और कुलदीप को लेकर कही ऐसी बात कि हर तरफ हो रही तारीफ

बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बधाई देने के साथ पुरस्‍कारों की भी घोषणा की है। BCCI ने अपने बयान में कहा है कि हर मैच के अंतिम एकादश में खेलने वाले प्रत्‍येक खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए मिलेंगे तो हर मैच के लिए रिजर्व रहे खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा टीम इंडिया के प्रत्येक कोचों को 25-25 लाख रुपए की नकद राशि बतौर ईनाम दी जाएगी। साथ में टीम इंडिया से जुड़े नॉन-कोचिंग सपोर्टिग स्टाफ को उनके वेतन और फीस के बराबर का बोनस भी दिया जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News