पाकिस्तान पर Facebook की बड़ी कार्रवाई, उठाया ऐसा कदम कि भारत…

img

नई दिल्ली ।। न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के हवाले से खबरर है कि Facebook ने पाकिस्तानी फैज के अफसरों के 103 एकाउंट को हटा दिया है। लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले Facebook ने हिंदुस्तान के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने और अनर्गल व्यवहार को देखते हुए Facebook ने ये कदम उठाया है।

Facebook ने ये कदम कंपनी की पॉलिसी के अंतर्गत उठाया है। ये सभी एकाउंट पाकिस्तानी आर्मी के पब्लिसिटी डिवीजन इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के कर्मचारियों/अफसरों के थे।

पढ़िए-अभी- अभी- हवा में हुआ यह दहलाने वाला हादसा, इतने जवानों की चली गई जान

Facebook के सूत्रों के अनुसार, इन लोगों ने कई फर्जी एकाउंट के जरिए कई पेज बना रखे थे। अफसरों ने मिलिट्री फैन पेज, जनरल पाकिस्तानी इंटरेस्ट पेज, कश्मीर कम्युनिटी पेज जैसे कई फेक पेज बना रखे थे। Facebook ने अपनी आंतरिक जांच में पाया कि पाकिस्तानी आर्मी के कुछ कर्मचारी फर्जी Facebook के जरिए गलत बातें फैला रहे हैं।

पुलवामा हमले के बाद इस तरह की घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं। Facebook ने कहा है कि हमने हिंदुस्तान में अनर्गल व्यवहार को देखते हुए 687 एकाउंट और पेज को हटाया है। इसे हमारी ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए हटाया गया है। कुछ पेज कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े हुए थे।

फोटो- फाइल

Related News