अपनी लाडली बेटी के नाम भरिए ये फार्म, उसकी शिक्षा से लेकर शादी तक जितना रुपया खर्च होगा वो सब देगी सरकार

img

नेशनल डेस्क ।। बच्चियों के लिए 2015 में शुरू की गई सरकार की एक ऐसी योजना जिससे उनकी पढ़ाई और शादी तक के खर्चों के लिए बचत की जा सकती है। बहुत अच्छे रिटर्न्स हैं इसपर। ब्याज काफी अच्छे रेट पर मिल रहा है। टैक्स में छूट भी है। जानिए वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए इस योजना के बारे में।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

बेटियों के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम यानी छोटी बचत योजना का नाम है। वो बेटियां जिनकी उम्र 10 साल से कम है। अगर आपके घर में, आपके आस-पास भी कोई ऐसी बच्ची है जिसकी उम्र 10 साल से कम है तो उसका अकाउंट खुल सकता है इस योजना में।

पढ़िए- पीएम मोदी की इस योजना के तहत आपके A/C में आ जाएंगे 2.67 लाख, लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

1000 रुपए जमा करके खाता खुल जाएगा। हर साल कम से कम 250 रुपए जमा करने होंगे। पहले हर साल कम से कम 1000 रुपए जमा करने थे खाते में। अब ये लिमिट घट कर 250 रुपए हो गई है। ये इसलिए किया गया है ताकि जो लोग थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करना चाहते हैं, उन पर कोई दबाव ना पड़े। इसमें से पैसे निकाले नहीं जा सकते जब तक लड़की 18 साल की ना हो जाए।

कितने पैसे जमा किए जा सकते हैं एक साल में? साल भर में 1.5 लाख रुपए से ज्यादा इस अकाउंट में नहीं डाले जा सकते। आपकी दो बेटियां हैं, दोनों के अलग अलग अकाउंट हैं, फिर भी लिमिट 3 लाख नहीं होगी, 1.5 लाख ही रहेगी। अगर गलती से ऐसा हो गया कि आपने साल भर में 1.5 लाख से ज्यादा पैसे जमा कर दिए, तो जितने एक्स्ट्रा पैसे चले गए हैं, उनको निकाला जा सकता है वापस, उस पर कोई इंटरेस्ट नहीं मिलेगा।

इसके लिए आपको अपने पोस्ट ऑफिस या बैंक के सम्बंधित अधिकारी के पास जा कर एक एप्लीकेशन देनी होगी। पैसा कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन कैसे भी जमा किया जा सकता है। ये सिर्फ सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है कि वो एक योजना को हर घर तक पहुंचाए।

अगर इसके बारे में आप कहीं भी सुनते हैं, पढ़ते हैं, तो इसके बारे में और जानकारी लीजिए। देखिए, आपके आस पास कितनी बच्चियों का ये खाता खुलवाया गया है। नहीं खुलवाया गया तो उनको इस बारे में बताइए। अपने घर की लड़कियों के खाते खुलवाइए। उनके फ्यूचर के लिए कोई सही कदम उठाना है, तो उसकी शुरुआत में एक कदम ये भी हो सकता है।

फोटो- फाइल

Related News