पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पेश की मिसाल, एक घायल की इस तरह से की मदद

img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लखनऊ कैंट एरिया में सड़क पर घायल पड़े एक फौजी को देखकर ना सिर्फ रूके बल्कि उन्होंने इस घायल व्यक्ति को अस्पताल भी पहुंचाया और उसकी जान बचाने में अहम भूमिका अदा की।

बताया जा रहा है कि वह अपनी फ्लीट से पार्टी कार्यालय जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक घायल व्यक्ति पड़ा मिला इसे देखकर अखिलेश यादव ने अपनी फ्लीट की एक गाड़ी और सुरक्षा गार्डों के साथ घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया और उसे वहां भर्ती करवाया।

पढ़िए- पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस वालों के हाथ पांव फूले

लखनऊ कैंट एरिया में रजमन पुलिस चौकी के पास सेना में तैनात एक फौजी की साइकिल सवार से भिड़ंत हो गई और जिसमें वो घायल हो गया उसको काफी चोट आईं, इसी दौरान सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने पार्टी कार्यालय जाते वक्त वहां से होकर गुजर रहे थे उन्होंने देखा घायल तड़प रहा है और उसकी मदद को कोई तैयार नहीं था। पूर्व सीएम ने उसे तुरंत ही फ्लीट की एक गाड़ी में लिटाने के निर्देश दिए।

सपा अध्यक्ष के आदेश पर सुरक्षाकर्मी उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे और उसे इमरजेंसी में कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने मरीज का इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल फौजी के सिर समेत शरीर में कई अंगों में चोटें आईं थीं उनका इलाज कर दिया गया है और वो अब खतरे से बाहर है।

आमतौर पर लोग घायल को देखकर मदद को आगे नहीं आते हैं, जिसके चलते तमाम लोगों की जान समय पर इलाज ना मिलने के चलते चली जाती है। अखिलेश यादव के इस कदम की खासी तारीफ हो रही है।

फोटो- फाइल

Related News