पूर्व सीएम मायावती ने मॉब लिंचिंग को लेकर BJP पर कसा तंज, कहा- इसे रोकने के लिए….

img

उत्तर प्रदेश ।। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बताया कि भीड़ हिंसा एक भयानक बीमारी है। जो BJP सरकारों की कानून द्वारा कानून का राज स्थापित न होने देने की नीयत व नीति की देन है। इसे रोकने के लिए कानून बनाकर सख्ती से लागू करवाना होगा।

बसपा अध्यक्ष ने बताया कि राज्य विधि आयोग द्वारा भीड़ हिंसा रोकने के लिए ‘उत्तर प्रदेश काम्बेटिंग ऑफ मॉब लिंचिंग विधेयक 2019’ तैयार कर सख्त कानून बनाने की सिफारिश करना स्वागत योग्य कदम है।

पढ़िए-भाजपा में शामिल हो सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, बनेंगे पीएम मोदी की टीम का हिस्सा

उन्होंने कहा कि भीड़ हिंसा का शिकार केवल दलित, आदिवासी व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी व सर्वसमाज के लोग भी हो रहे हैं। मामले पर BJP सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि भीड़ हिंसा की घटनाएं पहले भी हुई हैं, लेकिन अब ये घटनाएं काफी आम हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश जारी किए हैं। लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों का इस पर गंभीर न होना दुख की बात है।

फोटो- फाइल

Related News