मिल गया तेजस्वी यादव का पता, मां राबड़ी ने कहा…

img

भागलपुर ।। बिहार राज्य में विधान’मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विधान’सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के आने की उम्‍मीद थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसे लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पहले तो विवादित बयान दिया, फिर अपनी बात को संभाला। उन्‍होंने राज्‍य में चमकी से बच्‍चों की मौत के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया तथा इसे लेकर पीएम मोदी के बयान का सपोर्ट किया।

विदित हो कि लोकसभा इलेक्शन में महागठबंधन की हार के बाद से राजद नेता तेजस्‍वी यादव सक्रिय राजनीति से दूर अज्ञातवास पर हैं। वे सोशल मीडिया से भी दूर हैं। इस बीच चमकी बुखार से बच्‍चों की मौत समेत कई अन्‍य बड़े मामलों पर उनकी चुप्‍पी पर सत्‍ता पक्ष ने प्रश्न उठाए तो राजद ने कहा था कि तेजस्‍वी बीमार हैं और जल्‍द ही पटना लौट रहे हैं।

पढि़ए- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लागू होने जा रही ये बड़ी योजना, अब एक ही कार्ड पर मिलेगा देशभर में राशन

विधान’सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के विधान’मंडल सत्र में उपस्थित रहने की उम्‍मीद थी, लेकिन सत्र के पहले दिन भी वे नहीं पहुंचे। इसके पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने दावा किया था कि तेजस्‍वी सदन में पहले दिन मौजूद रहेंगे। माना जा रहा था कि बिहार की राजनीति से गायब तेजस्‍वी यादव करीब महीने भर बाद प्रकट हो सकते हैं।

तेजस्‍वी यादव के विधान’मंडल सत्र में नहीं आने को लेकर जब उनकी मां व बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी से पूछा गया, तब वे भड़क गईं। मीडिया के प्रश्न के जवाब में उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी ‘आपके घर’ में हैं। बाद में जल्‍दी ही उन्‍होंने अपनी बात को संभाल लिया। फिर कहा कि तेजस्‍वी बैठे नहीं हैं, वे अपना काम कर रहे हैं। वे जल्‍दी ही समाने आएंगे।

फोटो- फाइल

Related News