गणेश नाईक 11 सितंबर को कर सकते हैं BJP में प्रवेश, विपक्ष में मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को फिर जोरदार झटका लगने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो राकांपा के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नाईक ११ सितंबर को BJP में प्रवेश कर सकते हैं।

हालांकि BJP में उनके प्रवेश की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही है। लेकिन नवी मुंबई में BJP पदाधिकारियों तथा विधायक मंदा ताई म्हात्रे की नाराजगी को देखते हुए पार्टी आलाकमान अबतक कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। मालूम हो कि नाईक के पुत्र संदीप नाईक हाल ही में BJP में प्रवेश कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि ११ सितंबर को नवी मुंबई में सिडको के एक्जीविशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा BJP के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की मौजूदगी में गणेश नाईक अपने पूर्व सांसद पुत्र संजीव नाईक तथा नवी मुंबई मनपा में राकांपा के ५५ नगरसेवकों के साथ BJP में प्रवेश कर सकते हैं।

हालांकि सूत्रों की मानें तो राकांपा के ५५ नगरसेवकों में से २२ नगरसेवक BJP में जाने को इच्छुक नहीं हैं और वे राकांपा में ही रहना चाहते हैं। बता दें कि गणेश नाईक १५ साल तक ठाणे जिले के पालकमंत्री रह चुके हैं और ठाणे जिले में उनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं।

कहा तो ये भी जा रहा है कि ठाणे जिले में शिवसेना के कद्दावर नेता कहे जाने वाले वर्तमान पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के समकक्ष BJP ने भी खुद को मजबूत करने के उद्देश्य से गणेश नाईक को पार्टी में शामिल करने का मन बनाया है।

लेकिन नवी मुंबई में BJP के पदाधिकारियों तथा विधायक मंदा ताई म्हात्रे की नाराजगी को देखते हुए पार्टी आलाकमान असमंजस की स्थिति में है। बहरहाल आने वाले समय में ही पता चलेगा कि नाईक को विरोध के बावजूद BJP में प्रवेश मिलता है या नहीं ?

फोटो- फाइल

Related News