गांगुली ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले- दूसरी पारी में जरूर शतक बनाएगा ये भारतीय बल्लेबाज

img

उत्तराखंड ।। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन यहां एडिलेड ओवल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 191 रनों पर सात विकेट उखाड़कर मेज़बान टीम को पस्त कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिया है। फ़िलहाल ट्रेविस हेड 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बता दें कि भारत की पहली पारी आज 250 रन पर सिमटी। भारत के तरफ से गेंदबाज़ी में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कुल 3 विकेट हासिल किया। वहीं जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को भी 2-2 विकेट मिले।

पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंक दी सबसे तेज गेंद, Speed देखकर उठ खड़े हुए कमेंटेटर

भारत के पहली पारी में बनाए गए 250 रन के स्कोर के जवाब में आॅस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 191 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत के स्कोर से 59 रन पीछे हैं। भारत तीसरे दिन जल्द से ऑस्ट्रेलिया को आउट कर पहली पारी में बढ़त हासिल करना चाहेगी।

इधर सौरभ गांगुली ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि पहली पारी में 37 रन बनाने वाले भारतीय विष्फोटक रोहित शर्मा निश्चित रूप से दूसरी पारी में शतक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पहली पारी में भी रोहित लय में थे परन्तु दुर्भाग्य से वे जल्द आउट हुए। अब उम्मीद है कि उनके बल्ले से शतक जरूर निकलेगा।

फोटो- फाइल

Related News