गौतम गंभीर ने बताया टीम इंडिया की World Cup टीम की सबसे बड़ी कमी, अभी जानिए

img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन World Cup टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है। दो बार की विजेता टीम इंडिया 5 जून को साउथम्प्टन में साउथ अफ्रीका से पहला मैच खेलेगी।

पढ़िए-जब स्टार्क से पूछा- कौन है विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जवाब सुनकर नहीं होगा यकीन

पूर्व बल्लेबाज गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया में एक और तेज गेंदबाज की आवश्यकता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिए। आप कह सकते हैं कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या व विजय शंकर कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं। आखिर में टीम संयोजन सही रखना आवश्यक है।

World Cup के बारे में उन्होंने कहा कि ये अच्छा टूर्नामेंट होगा क्योंकि सभी टीमें एक दूसरे से खेलेंगे। इस प्रारूप से हमें सही World चैम्पियन मिलेगा और मुझे लगता है कि ICC को आगे भी येी प्रारूप रखना चाहिए। टूर्नामेंट में प्रमुख टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम लिया।

फोटो- फाइल

Related News