अपने रिटायरमेंट को लेकर बोले गौतम गंभीर, बताया इस दिन लेंगे संन्यास

img

उत्तराखंड ।। 2011 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे गौतम गंभीर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। गंभीर के नाम लगातार पांच टेस्ट में (2009-10) शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। यह कारनामा करने वाले वे एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। मगर अब टीम में अब उनकी वापसी लगभग असंभव ही नजर आ रही है। बावजूद इसके उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

मंगलवार को इस मुद्दे पर बात करते हुए 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें क्रिकेट से खुशी मिलती है। जिस दिन लगेगा कि खेल के साथ लगाव खत्म हो गया है, तो मैं खुशी-खुशी संन्यास ले लूंगा। गंभीर ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में खेला था।

पढ़िए- Online खरीदा 9 हजार का मोबाइल, पैकेट खोला तो युवक के उड़े होश

पेशेवर क्रिकेट में संतुष्टि को लेकर उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा कुछ और बेहतर करना चाहते हैं। आपकी यात्रा कहीं खत्म नहीं होती। जब मुझे लगेगा कि अब करने को कुछ नहीं है तो उसके बाद खेल नहीं पाऊंगा। मुझे अपने करियर में अभी बहुत कुछ हासिल करना है।’

गंभीर ने कहा, ‘मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि रन बनाना, मैच जीतना, ड्रेसिंग में रूम में खुशी-खुशी लौटना अच्छा लगता है। हमेशा कुछ न कुछ नया करने को बचा रहता है। नई उपलब्धि हासिल करनी होती है। इसी से हमारे अंदर कड़ी मेहनत और आगे बढ़ने का जुनून आता है।’

2003 में पहला वनडे और 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले गंभीर ने अपना पिछला टेस्ट नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ, वनडे भी इंग्लैंड के खिलाफ 2013 और टी-20 पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में खेला था। उन्होंने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ शतक लगाया था।

फोटो- फाइल

Related News