गुलाम नबी आजाद ने कहा- सरकार ने एटम बम फोड़ने जैसा काम किया

img

नई दिल्ली ।। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला केंद्र की मोदी सरकार ने कर दिया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सभा में इसका जमकर विरोध किया और BJP पर जमकर निशाना साधा।

पढ़िए-कश्मीर में 370 का असर खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- कश्मीर ही नहीं…

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा वालों ने वोट के चक्कर में कश्मीर के टुकड़े कर दिए, ये दिन देश के लिए काला दिन है। राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जब से फोर्स को कश्मीर भेजा गया, तभी से कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही थीं। गृह मंत्री जब सदन में आए तो एटम बम फट गया। उन्होंने कहा कि होम मिनिस्टर आज ही बिल लाए, आज ही पेश कर रहे हैं और फिर चाहते हैं कि उसे आज ही पास भी कर दिया जाए।

फोटो- फाइल

Related News