यहां खरीदे जा रहे हैं पीएम मोदी और अटल बिहारी की तस्वीर वाले सोने-चांदी के बिस्किट

img

नेशनल डेस्क ।। देशभर में आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग सोने और चांदी के जेवरात या उनसे बनी अन्य वस्तुएं खरीदते हैं तांकि पूरे वर्ष हर्ष और संपन्नता बनी रहे।

धनतेरस दीपावली के पहले आने वाला एक बड़ा पर्व है। धन में वृद्धि तथा सुख समृद्धि के लिए इस दिन खरीददारी का विशेष महत्व है। गुजरात में सूरत के एक ज्वैलर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय की तस्वीरों वाली सोने और चांदी के बिस्किट (बार) बाजार में उतार हैं जो ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

पढ़िए- पुलिस वालों ने कर दिया ऐसा कांड, 175 सिपाहियों को बर्खास्त, 23 निलंबित

सोने के इन बिस्किट्स में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें उकेरी गई हैं। एक ग्राहक ने बताया, ‘हर दिवाली के अवसर पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे लिए भगवान हैं। इस साल में इन बिस्किट्स (बार) को खरीदूंगी और मोदी जी की पूजा करूंगी।’

सोने या चांदी की बनी वस्तुएं खीदें। इसमें आभूषण भी आते हैं और सिक्के भी। यदि किसी के पास बहुत महंगे आभूषण क्रय करने का धन नहीं है या वह किसी कारणवश नहीं खरीद पाता है तो सोने की थोड़ी मात्रा, सोने की बिंदी या चांदी के चम्मच इत्यादि छोटी वस्तुएं भी खरीद सकता है।

इस दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए। जिस प्रकार झाड़ू घर की सफाई करके समस्त गंदगी को बाहर करता है वैसे ही इसके क्रय करने से दरिद्रता घर से बाहर जाती है तथा संपन्नता का आगमन होता है।

फोटो- फाइल

Related News