सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदें वालों की लगी लाइन, जानिए नए दाम

img

NCR. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) शनिवार को 60 रुपए और टूटकर 33,160 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह स्थानीय बाजार मेंद जौहरियों की ओर से मांग कमजोर पड़ना है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के धीमे रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की मांग घटने से चांदी भाव भी 280 रुपए घटकर 40,100 रुपए प्रति KG रहा। सर्राफा व्यवसायियों के मुताबिक, स्थानीय जौहरियों और खुदरा व्यापारियों की मांग घटने और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोना (Gold) भाव टूटा है।

पढ़िए- यदि आपके Bank A/C में अचानक आ जाएं रुपया, तो भूलकर भी न करें ये काम, पड़ सकता है महंगा

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना (Gold) भाव 0.77 प्रतिशत टूटकर 1,282.30 डॉलर और चांदी भाव 1.26 प्रतिशत घटकर 15.41 डॉलर प्रति औंस रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 60-60 रुपए घटकर क्रमश: 33,160 रुपए और 33,010 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

फोटो- फाइल

Related News