सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आज के 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

img

बिजनेस डेस्क। शुक्रवार के कारोबार में सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज दिन के कारोबार में सोना 235 रुपये टूटकर 32,015 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह मजबूत होते रुपये के बीच सोने स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त खरीदारी को माना जा रहा है।

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आज के 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

हालांकि आज चांदी 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर रही। चांदी की कीमतों में इस स्थिरता की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से छिटपुट उठान को माना जा रहा है। ट्रेडर्स का मानना है कि स्थानीय ज्वैलर्स के साथ साथ रिटेलर्स की ओर से मांग में आई गिरावट ने कीमतों को कमजोर करने का काम किया है। लेकिन मजबूत वैश्विक संकेतों ने गिरावट को थामने का काम किया है।

सुधरता रुपया आयात को सस्ता कर रहा है और इसने सोने की कीमतों को कमजोर करने का काम किया है। आज भारतीय रुपया सुबह सुधरकर 72 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99।9 फीसद और 99।5 फीसद शुद्धता वाला सोना 235 रुपये टूटकर 32,015 रुपये और 31,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। सोना बीते दिन 350 रुपये तक महंगा हुआ था। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0।17 फीसद उठकर 1,216।10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0।14 फीसद के उछाल के साथ 14।39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। वहीं दूसरी ओर तैयार चांदी का भाव 37,900 रुपए प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर रहा है जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 147 रुपये बढ़कर 36,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही है।

Related News