इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज के 10 ग्राम गोल्ड के दाम

img

बिजनेस डेस्क। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोना 50 रुपये कमजोर होकर 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने में इस कमजोरी की वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग रही है।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चांदी 50 रुपये सस्ती होकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। ट्रेडर्स का कहना है कि स्थानीय ज्वैलर्स एवं रिटेलर्स की ओर से मांग में आई कमी और विदेशों में कमजोर रुझान ने सोने की कीमतों पर दबाव डाला है।

वैश्विक स्तर पर सोना 0.11 फीसद गिरकर 1,220.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.21 फीसद गिरकर 14.46 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपये टूटकर क्रमश: 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। पीली धातु में बीते दिन 135 रुपये का उछाल देखने को मिला था।

हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं। सोने की ही तर्ज पर तैयार चांदी भी 50 रुपये कमजोर होकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 3 रुपये कम होकर 37,020 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। वहीं चांदी के सिक्के अपने पूर्व स्तर 73,000 रुपये लिवाल और 74,000 रुपये बिकवाल प्रति 100 पीस पर बरकरार रहे।

Related News