भाजपा के लिए अच्छी खबर, अमित शाह को ऑपरेशन के बाद मिली छुट्टी

img

नई दिल्ली ।। होम मिनिस्टर अमित शाह को आज यहां एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और उनके गले के पीछे के हिस्से में बनी एक छोटी सी गांठ (चिकित्सकीय भाषा में लिपोमा) का ऑपरेशन किये जाने के बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गयी।

यहां वैष्णोदेवी सर्किल के पास स्थित के डी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा अदित देसाई ने बाद में जारी एक बयान में बताया कि शाह को सुबह नौ बजे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और बाद में उनका गले के पिछले हिस्से में बने लिपोमा का सफलतापूर्वक मामूली ऑपरेशन किया गया। इसके लिए स्थानीय एनेस्थिशिया का इस्तेमाल किया गया यानी ऑपरेशन की जगह को ही सुन्न किया गया। उन्हें बाद में छुट्टी दे दी गयी।

पढि़ए-अभी-अभी कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत, खबर लगते ही हॉस्पिटल में उमड़ी समर्थकों की भीड़

आपको बता दें कि लिपोमा त्वचा के नीचे होने वाली एक मामूली गैर कैंसरप्रभावित गांठ होती है जो ज्यादातर वसायुक्त कोशिकाओं के बढ़ जाने से बनती हैं। ज्ञातव्य है कि हाल में गुजरात के दौरे से लौटे 54 वर्षीय शाह कल रात एक बार फिर अचानक गैर राजनीतिक दौरे पर यहां पहुंचे। वह सीधे थलतेज स्थित अपने आवास पहुंचे।

आज उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां ऑपरेशन से पहले कुछ नियमित जांच किये गये। शाह लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं। समझा जाता है कि शाह अब कल तक अपने घर पर आराम करेंगे और परिजनों के साथ समय बितायेंगे।

फोटो- फाइल

Related News