Google Pay ने लॉन्च की ये नई सर्विस, जानिए यूजर्स को क्या होगा फायदा

img

नई दिल्ली.  Google अपने डिजिटल पेमेंट सर्विस Google Pay में एक नया फीचर लेकर आया है। अब इसकी मदद से यूजर सीधे एप पर पैसे भेज सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स पैसे प्राप्त भी कर सकेंगे।Google Pay Launches This New Serviceगूगल पे का यह फीचर सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। इसके बाद बाकी देशों के यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू होगी।

इसके अलावा गूगल पे पर यूजर्स अपने किसी इवेंट के टिकट, बोर्डिंग पास को सेव कर सकेंगे। यह फीचर अभी टिकटमास्टर, साउथवेस्ट जैसी कंपनियों के लिए ही है।

इसके बाद में गूगल सिंगापुर एयरलाइंस, व्यूलिंग, इवेंटब्राइट आदि जैसी कंपनियों के लिए भी सेवा की शुरुआत करेगा। गूगल पे यूजर्स आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप पर सभी अपडेटेड जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे।

Related News