पीएम मोदी ने दी अब तक सबसे बड़ी खुशखबरी, किसानों की इनकम डबल करने के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान

img

नई दिल्ली ।। भारत के प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने गुरुवार (20 जून) को कहा कि मोदी सरकार 25 खरब रुपए फार्म प्रोडक्टिविटी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए सालाना 90 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

गुरुवार (20 जून) को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते राष्ट्रपति ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना और किसानों की हालत को बेहतर करना केंद्र की मोदी सरकार की दूसरे कार्यकाल में प्रमुख प्राथमिकताएं हैं।

पढ़िए- छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बदल देगी ये जरूरी नियम, उसके बाद आप भी…

रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मजबूत ग्रामीण सेक्टर के दम पर ही अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ सकती है। मोदी सरकार इसी पर काम कर रही है। ग्रामीण उत्पादकता को बढ़ाने के लिए 25 खरब रुपए का निवेश किया जाएगा। सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत सालाना 90 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

इस स्कीम की घोषणा सरकार ने अंतरिम बजट में किया था। अंतरिम बजट में सरकार ने इस स्कीम के लिए 75,000 करोड़ रुपए आवंटित किया था। उम्मीद की जा रही है कि मोदी की कैबिनेट मीटिंग में इस स्कीम के अंतर्गत आवंटन राशि को और भी बढ़ा सकती है।

फोटो- फाइल

Related News