सरकारी अफसर ने नौकर को कुत्ते से कटवाया हुई मौत, केस दर्ज

img

नई दिल्ली ।। मीट बनाने से इंकार करने पर Public Works Department के एक अफसर ने अपने नौकर को पालतू कुत्ते से कटवाया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नौकर की हत्या करने के आरोप में अफसर और उसके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

पुलिस का कहना है कि अदालत के आदेश पर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अफसर :सहायत यंत्री: आर के मरमटव और उसके चालक प्रीतम उमरिया के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पढ़िए- देर रात 2:30 बजे 19 वर्षीय युवती को किडनैप कर पांच लोगों ने की दरिंदगी, कहा- नहीं बच पाती अगर…

पुलिस ने यह भी बताया कि मरमटव ने छह अगस्त 2016 को अपने घर में काम कर रहे नौकर हरजीत सिंह कुशवाह को मीट बनाने से इंकार करने पर गुस्से में आकर अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया। गंभीर रुप से घायल होने पर SDO ने चालक के जरिये उसे निजी अस्पताल में भर्ती तो कराया लेकिन डॉक्टर से वास्तविक बीमारी को छिपाकर इलाज कराया।

जब इलाज के दौरान कुशवाह की मौत हो गई तो SDO ने कुशवाह के परिवार वालों की मर्जी के बगैर पोस्टमार्टम कराये बिना ही उसकी अंत्येष्टि करा दी।उन्होंने बताया कि इसके बाद कुशवाह की पत्नी ने मुरैना की अदालत में अगस्त 2016 में शिकायत दर्जकर मामले में न्याय की गुहार की।

याचिका पर अदालत ने SDO और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया।सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद SDO और उसका चालक घर से फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News