टीम इंडिया के लिए World Cup से पहले आई बहुत बड़ी खुशखबरी, कल जाएगा भारतीय टीम के साथ ये दिग्गज खिलाड़ी

img

नई दिल्ली ।। 30 मई से World Cup की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन उस से पहले हमारी टीम इंडिया को 22 मई को इंग्लैंड रवाना होना है। और वहां सबसे पहले टीम इंडिया को 2 अभ्यास मैच खेलने है। पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को खेला जाएगा और दूसरा 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना प्रस्तावित है।

आपको बता दें कि इस से पहले भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि टीम में शामिल ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव फिट हो गए है और कल टीम के साथ इंग्लैंड भी जाएंगे।

पढ़िए-World Cup 2019- मैकुलम ने कहा कोहली और बुमराह नहीं ये भारतीय खिलाड़ी रहेगा वर्ल्ड कप का हीरो

ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को World Cup टीम में सेलेक्ट कर लिया गया है। टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी नोटिस बोर्ड को सौंप दी है। केदार जाधव उनकी मौजूदगी में चोट से उबरने का प्रयास कर रहे थे। और इसी के साथ मुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट में वह पास भी हो गए। ज्यादा और फरहार्ट कई दिनों से मुंबई में ही मौजूद थे।

आपको बता दें कि जाधव के अनफिट होने के कारण टीम में अंबाती रायडू और अक्षर पटेल दोनों में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता था लेकिन अब केदार जाधव के हिट हो जाने से इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो गया है। अंबाती रायडू ने IPL में 23.50 की औसत से कुल 282 रन बनाए थे इनको World Cup टीम में इनकी खराब फॉर्म के कारण शामिल नहीं किया गया था। राजू की जगह विजय शंकर को 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया था।

फोटो- फाइल

Related News