Hackers ऐसे Hack करते हैं आपका Whatsapp, इन स्मार्ट ट्रिक्स से बचें

img

डेस्क ।। सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की कई घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में इजराइल के साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि हैकर्स कभी भी आपके वॉट्सऐप अकाउंट को स्मार्ट ट्रिक्स की मदद से हैक कर सकते हैं। इन स्मार्ट ट्रिक की मदद से हैकर्स आपके वॉट्सऐप अकाउंट को अवैध रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही आपके पर्सनल मैसेज और फोटोज का एक्सेस कर सकते हैं। हैकर्स इसके लिए आपके वॉयसमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई यूजर्स अपने वॉयसमेल अकाउंट का पिन नहीं बदलते हैं जो कि डिफॉल्ट 1234 या फिर 0000 सेट होता है। हैकर्स आपके वॉट्सऐप अकाउंट के एक्सेस के लिए वॉयसमेल के जरिए वॉट्सऐप का सिक्योरिटी कोड मंगाते हैं फिर आपके वॉट्सऐप अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस में एक्टिवेट कर लेते हैं और वॉट्सऐप सर्वर पर सेव किए हुए आपको सभी पर्सनल मैसेज को एक्सेस कर सकते हैं।

पढ़िए- Pakistan को 8 बार सूचनाएं भेज चुका ये है भारतीय सैनिक, इतनें रुपए के लिए करता था वतन से गद्दारी

इस तरह से वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने का तरीका हैकर्स ने यूजर्स की लापरवाही से निकाला है। कई बार ऐसा होता है कि वॉट्सऐप का सिक्योरिटी कोड किसी के पास नेटवर्क कंजेशन या किसी अन्य कारण से नहीं पहुंचता है। ऐसे में वॉट्सऐप का सिक्योरिटी कोड वॉयसमेल कॉल के जरिए रिडायरेक्ट हो जाता है। हैकर्स यहीं से आपके वॉट्सऐप का सिक्योरिटी कोड लेकर आपके अकाउंट में किसी अन्य डिवाइस में आसानी से लॉग-इन कर सकते हैं।

वॉट्सऐप अकाउंट के हैक होने से बचने के लिए आप अपने वॉयसमेल अकाउंट का पिन बदलते रहें। अगर, आपके वॉट्सऐप को किसी अन्य डिवाइस में इंस्टॉल किया जाएगा तो आपके डिवाइस से अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो जाएगा। ऐसी स्तिथि में तुरंत वॉट्सऐप को टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन के लिए इनेबल कर लें।

टू-स्टेप-वेरिफिकेशन को एक्टिवेट करने के लिए आपको पहले वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आप अकाउंट सेक्शन में जाकर टू-फैक्टर-वेरिफिकेशन को इनेबल कर लें।

टू-स्टेप-वेरिफिकेशन के इनेबल करते समय आपको 6 डिजिट का पिन दर्ज करना होगा। जैसे ही आपका वॉट्सऐप किसी भी डिवाइस में इंस्टॉल होगा वहां टू-स्टेप-वेरिफिकेशन का पिन मांगा जाएगा। जिसके बिना आपके अकाउंट में कोई लॉग-इन नहीं कर पाएगा और आपके पर्सनल मैसेज सुरक्षित रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News