मुलायम सिंह यादव के रास्ते में मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

img

लखनऊ ।। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (नेताजी) आज मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। उनके इटावा से मैनपुरी पहुंचने से पूर्व दन्नाहार क्षेत्र में रोड के किनारे बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर का कहना है कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है।

आपको बता दें कि मैनपुरी में आज सपा संरक्षक नेताजी के साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन की सूचना पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। मामला यूपी के 2 पूर्व सीएम की सुरक्षा का है। इसी बीच वहीं दन्नाहार क्षेत्र में रोड किनारे ग्रेनेड मिलने से दहशत फैल गई है। ग्रेनेड कहां से आया, इसको लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पढ़िए-मायावती ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देखिए कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव

मैनपुरी के थाना दन्नाहार के गांव कपूरपुर के ग्रामीण सोमवार सुबह टहलने के लिए सड़क पर पहुंचे तो पटरी पर बंबा की ओर एक ग्रेनेड पड़ा दिखाई दिया। ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल, किसी को भी किसी प्रकार का खतरा नहीं है। ऐसा पुलिस का कहना है।

फोटो- फाइल

Related News