इस दिन से बढ़ेगी गर्मी, पूरा उत्तर भारत धूप से तपेगा

img

नेशनल डेस्क ।। राजधानी दिल्ली-यूपी सहित पूरे नॉर्थ इंडिया के मौसम में बड़ी तेजी बदलाव हो रहा है। जहां एक ओर सुबह-शाम बेहद हल्की सर्दी महसूस हो रही है, तो वहीं दोपहर में तेज धूप परेशान करने लगी है। इस बीच मौसम तेजी से बदलाव हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 26 मार्च के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। पारा 35 के पार पहुंच जाएगा। मौसम में उतार-चढ़ाव का आलम यह है कि कभी गर्मी होती है तो शाम ढलते ही सर्दी का अहसास शुरू हो जाता है। होली के दिन सुबह लोगों ने सर्दी महसूस की, लेकिन कुछ ही घंटों बाद तेज धूप होने लगी और सर्दी फुर्र हो गई।

पढ़िए-अब नहीं पड़ेगी चौकीदार की जरूरत, चीन ने बना लिया है चौकीदार रोबोट

वहीं, बुधवार और बृहस्पतिवार को तापमान में इजाफा होने के बाद शुक्रवार को फिर पारा गिरा, जिसकी वजह से पिछले चार सालों के दौरान 22 मार्च सबसे ठंडा रहा। यह अलग बात है कि पांच साल पहले 2014 को छोड़ दें तो 2011 तक 22 मार्च को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहा।

मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और गर्मी परेशान करना शुरू कर देगी। सूरज तेज धूप के साथ शनिवार को भी लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन धूप गर्म का कुछ असर कम किए हुए है।

फोटो- फाइल

Related News