यहां फिर हुआ बड़ा हमला, इस बार आतंकियों ने ट्रेन को निशाना बनाकर किया बड़ा धमाका, चली गई इतने लोगों की जान

img

नई दिल्ली ।। आतंकवादियों ने अपने ही पनाहगार धरती पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बीते कल को एक लोकल ट्रेन को निशाना बनाकर ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय मीडिया ने इस आतंकी हमले की जानकारी दी।

मामले में पुलिसा का कहना है कि आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के डेरा मुराद जमाली नामक इलाके से गुजर रही जफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया। आतंकियों ने वहां रेल के पटरियों पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगा रखा था। परिणाणस्वरूप जफर एक्सप्रेस जैसे ही मुराद जमाली स्टेशन पर पहुंची तो वहां एक भयंकर ब्लास्ट हो गया।

पढ़िए-मस्जिद पर हुए हमले के बाद अचानक लोगों ने उठा लिया ये कदम, हैरान है पूरी दुनिया

इस जबरदस्त ब्लास्ट में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया। धमाके के तुरंत बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को धमाके की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।

अफसरों ने इस खबर की पुष्टि की है कि धमाके में 4 लोग मारे गए हैं, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है। ट्रेन धमाके में घायल हुए सबी लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि आतंकियों का निशाना बनी ट्रेन रावलपिंडी से क्वेटा की ओर जा रही थी। इस धमाके की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) ने ली है।

फोटो- फाइल

Related News