वोट डालने आईं हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने बताया- इस मुद्दे पर दिया वोट, इनकी बनाएंगे सरकार

img

उत्तर प्रदेश ।। भारत के राज्य यूपी की नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। तो वहीं आज सुबह मतदान करने आईं मुस्लिम और हिंदू महिलाओं से एक न्यूज चैनल ने बातचीत की। उनका कहना है कि वे जनता की परेशानी समझाने वाली सरकार चाहते हैं।

मुस्लिम महिला हुस्‍ना खान ने बताया कि परेशान लोगों को काम मिलना चाहिए। रोजगार मिलेगा तो घर का खर्च चलेगा। हम जैसे तो दाल-रोटी खा ही रहे हैं, और पर भी नजर डाल लो। वे कितने परेशान हैं। एक अन्‍य मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि सरकार अच्‍छी होनी चाहिए। उनको जनता की परेशानी को समझने वाली सरकार चाहिए।

पढि़ए-अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को घेरते हुए सैनिकों के लिए कर दिया ये ऐलान, कहा शहीदों के परिवार को…

तो वहीं हिंदू महिला सुषमा देवी का कहना है कि वह विकास को लेकर वोट करने आई हैं। हिंदुस्तान का विकास होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सबका विकास, सबके साथ होना चाहिए। जबिक उमा वार्ष्‍णेय का कहना है कि भ्रष्‍टाचार दूर हो। कानून-व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त हो। साथ ही जो सांसद चुनाव जाए, वह उनके लिए काम करें।

फोटो- फाइल

Related News