नेशनल डेस्क ।। सनी लियोनी के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसे सुनकर सनी लियोनी के फैन्स के अलावा विपक्षी भी सनी के फैन हो जाएंगे। दरअसल, सनी लियोनी के फैंस को उनसे मिलने का सुनहरा मौका मिल रहा है।
आपको बता दें कि अभिनेत्री सनी लियोनी अमेरिका की The Leukemia & Lymphoma Society की हेल्प करना चाहती हैं। इसके लिए वे फैन्स के लिए एक खासतौर का ऑक्शन लेकर आ रही हैं। इसमें जो फैन्स सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसके साथ वो डेट पर जाएंगी और उसके 2 घंटे बिताएंगी।
पढ़िए- इस मॉडल की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, लोगों के छूटे पसीने, देखिए तस्वीरें
अभिनेत्री सनी लियोनी चाहती हैं कि वे इस ऑक्शन से लगभग 2500 डॉलर यानी लगभग 1.68 लाख रुपए कमाएं। ये पैसा दान के लिए यूज होंगे जिस भी फैन का सिलेक्शन होगा, उसे लंच फ्री में मिलेगा। लेकिन फैन को वाइन का पैसा खुद देना होगा। लंच के दौरान फैन सनी के साथ 2 घंटे का वक्त बिताएगा।
लेकिन इसके साथ उनकी एक शर्त है कि लंच पर जाने वाले शख्स की उम्र कम से कम 18 साल की हो। यह लंच डेट लॉस एंजिलिस में होगी। दान के लिए लगाई जाने वाली बोली Charity Buzz नाम की एक Website पर शुरू हो चुकी है, जो पांच जून तक चलेगी।
फोटोः फाइल
--Advertisement--