यहां रात होते ही मर जाते है इन्सान, अभी तक कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य

img

अजब गजब ।। दुनियाभर में कई ऐसी जगह हैं जो बहुत अजीब हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहॉ अगर कोई रात में चला गया तो वापस नहीं आता हैं। जी हॉ वैसे तो हमारे देश में कई ऐसी सारी जगहें हैं। जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं और यह भी उन्हीं में से एक है जिसका नाम है धनुषकोडी है। जी हॉ धनुषकोडी हिन्दुस्तान के तमिलनाडु के पूर्वी तट पर रामेश्वरम द्रवीप के किनारे पर स्थित है। कहा जाता है कि इसे हिन्दुस्तान का अंतिम छोर कहते हैं और यहॉ से श्रीलंका दिखाई ​देता है। वैसे तो यह जगह पहले से वीरान है लेकिन एक समय यहां बहुत सारे लोंग रहते थे।

कहा जाता है कि धनुषकोडी हिन्दुस्तान और श्रीलंका के बीच स्थित है और यह दोनों देशों के बीच एकमात्र ऐसी स्थलीय सीमा है जो पाक जलसंधि में बालू के टीले पर मौजूद हैं। जिसकी लंबाई केवल 50 गज है। इसी वजह से इस जगह को विश्व लघुतम स्थानों में से एक माना जाता है।

पढ़िए-असल मर्द हो या नामर्द! ये 3 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

कहते हैं कि इसी कारण यहां लोग खूब धूमने आते है। लेकिन रात होने से पहले ही सभी लोगों केा वापस भेज दिया जाता है। कहते हैं यहां रात के वक्त घूमना बिल्कुल मना है और इसी कारण से शाम होने से पहले रामेश्वरम लौट जाते हैं। धनुषकोडी से रामेश्वरम का रास्ता 15 किलोमीटर लंबा हैं और बेहद सुनसान है और यहां किसी को भी डर लगेगा फिर वह आप हो या मैं । जी दरअसल इस इलाके केा बहुत रहस्यमयी माना जाता है और कई लोग तो इस जगह को भूतहा भी कहते है। कहते है। धनुषकोडी वो जगह है जहां से समुद्र के ऊपर रामसेतु का निर्माण शुरू किया था और इसी जगह पर भगवान श्रीराम ने हनुमान को एक पुल का निर्माण करने का आदेश दिया है। जिसपर से होकर वानर सेना लंका में प्रवेश कर सकता है।

Related News