ICC World Cup 2019: पहली बार वर्ल्ड कप में उतरेगी सबसे उम्रदराज टीम इंडिया

img

डेस्क. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे ICC World Cup 2019 के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। टीम चयन में ऋषभ पंत के युवा जोश पर दिनेश कार्तिक का अनुभव भारी पड़ गया।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायडू के स्थान पर हरफनमौला विजय शंकर को विश्व कप का टिकट दिया। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल को जगह मिली, वहीं चौथे तेज गेंदबाज का चयन नहीं किया गया। इसकी जगह रविंद्र जडेजा के रूप में तीसरा स्पिनर टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हुआ। यह अब तक के विश्व कप की सबसे उम्रदराज भारतीय टीम है। विराट की अगुआई वाली टीम इंडिया की औसत आयु 29.9 साल है। वहीं, इस बार टीम में शामिल सात खिलाड़ियों की उम्र 30 साल से ज्यादा है।

ICC ODI WC 2019: टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे खलील, सैनी, चहर और आवेश
बता दें कि 1983 में विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया की औसत आयु 27.7 जबकि 2015 में महेंद्र सिंह धौनी के धुरंधरों की औसत उम्र 27.3 साल थी।

आइए जानते हैं 15 खिलाड़ियों की उम्र

विराट कोहली (कप्तान)- 30 साल
रोहित शर्मा (उपकप्तान)- 31
शिखर धवन- 33 साल
केएल राहुल- 26 साल
विजय शंकर- 28 साल
महेंद्र सिंह धौनी- 37 साल
केदार जाधव- 34 साल
दिनेश कार्तिक- 33 साल
युजवेंद्र चहल- 28 साल
कुलदीप यादव- 24 साल
भुवनेश्वर कुमार- 29 साल
हार्दिक पांड्या- 25 साल
रविंद्र जडेजा- 30 साल
जसप्रीत बुमराह- 25 साल
मोहम्मद शमी- 28 साल

Related News