ICTE के PMKVY मेले में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने कराया पंजीकरण, प्रशिक्षण के बाद मिलेगा रोजगार

img

www.upkiran.org

लखनऊ।। इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग ICTE को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पांच सितारा 5 Star रेटिंग मिली हुई है।यह संस्था पिछले कई वर्षों से उत्तर-प्रदेश सरकार व भारत-सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवको-युवतियों को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराती आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना( PMKVY ) को लेकर अब बेरोजगारों ने प्रशिक्षण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया है। शनिवार को PMKVY के तहत इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग ICTE के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया।

प्रशिक्षण के लिए थर्ड फ्लोर हाईटेक-प्लाजा नाज़ा मार्केट लालबाग़ लखनऊ स्थित ICTE केंद्र पर कौशल-मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन उत्तर-प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सचिव डॉ. आलमीन अली द्वारा किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

कौशल मेले में युवाओं को सम्बोधित करते हुए सचिव डॉ. आलमीन अली ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार “सबका साथ सबका विकास” अजेंडे पर काम कर रही है। इसकी सबसे बड़ी-कड़ी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है। इसमे युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे पूरी दुनिया में खुले रहेंगे और देश बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पा सकेगा।
उन्होंने ICTE में पंजीकृत हुए बेरोजगार युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आयोजन की जानकारी देते हुए ICTE निदेशक मोहम्मद अनीस ने बताया कि प्रशिक्षण-केंद्र पर आयोजित इस मेले में प्रशिक्षण में रूचि रखने वाले 180 बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। अब उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा।

अनीस ने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण को भारत-सरकार के द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा दिलाया जायेगा। इसके साथ ही प्रशिक्षार्थियों को मुफ्त ड्रेस व पुस्तकें भी प्रदान की जाएंगी। प्रशिक्षार्थियों की 80 प्रतिशत उपस्थिति होने पर उनका भारत-सरकार में सूची-बद्ध असेसमेंट एजेंसी से असेसमेंट कराया जायेगा। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षर्थियों को भिन्न-भिन्न प्रकार की कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

सम्बंधित खबर – 

http://upkiran.org/10137

Related News