भाजपा सभी भगवान की जाति बता दे, तो हमारा काम आसान हो- अखिलेश यादव

img

उत्तर प्रदेश ।। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जो भी सरकार बनेगी वह उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला फैसला किसानों की कर्ज माफी का ही होगा।

अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ये लोग सभी भगवान की जाति बता दें तो हमारा काम आसान हो जाएगा। अखिलेश ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने एक सीट जीती है, जहां पर हमारा जनाधार था वहां पर ही हम चुनाव लड़े थे।

पढ़िए- विधानसभा चुनाव के नतीजे देखकर अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, पलट दी जीती हुई बाजी

सपा प्रमुख ने कहा कि हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा कुछ जगह पर हम काफी कम अंतर से हारे हैं। सपा प्रमुख बोले कि किसान आज तकलीफ में हैं, किसानों की मांग है कि कर्ज माफी हो।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया है, नफरत फैलाई है। समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमेशा लड़ी है। नोटा पर उन्होंने कहा कि हम उस विश्लेषण में नहीं पड़ना चाहते हैं। ईवीएम के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी इसकी जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा चुनाव वही होगा जहां पर ठप्पा मारने का मौका मिल जाए। अखिलेश बोले कि नोटबंदी-जीएसटी का असर अब दिखाई दे रहा है, किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश नया प्रधानमंत्री चाहता है।

फोटो- फाइल

Related News