अगर ट्रेन में नहीं मिला कन्फर्म टिकट तो उठाइए इस सुविधा का लाभ!

img

उत्तर प्रदेश ।। त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में सभी अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहते हैं। लेकिन उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत हो जाती है जो दूसरे शहरों में अपने से दूर रहते है। अधिकतर लोगों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाते। ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। रेल यात्री के जरिए आप बस का टिकट बुक करके अपने घर जा सकते हैं। हालांकि अभी रेल यात्री देश के कुछ ही मार्गों पर अपनी सेवा दे रही हैं, लेकिन आपके लिए एक खुशखबरी है।

ट्रेन ऑनलाइन ट्रैवल स्टार्टअप ‘रेलयात्री’ आने वाले दो वर्षों में देश में अपनी ‘इंट्रोसिटी’ बस सेवा का विस्तार करने की योजना बना रहा है। कंपनी का प्लॉन है कि वह अगले दो सालों में 710 करोड़ रुपए के निवेश से वर्तमान में मौजूद बसों की संख्या को बढ़ाकर 2000 कर देगा। इसकी जानकारी खुद रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

पढ़िए-रेलवे स्टेशनों पर केवल 50 रु में 16 तरह की मेडिकल जांच, 10 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

अधिकारी ने बताया नई तकनीक के आधार पर यह फर्म कम से कम दस लाख यात्रियों के लिए एक बहु-मोडल इंटरसिटी परिवहन समाधान बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह कदम करीब 10 लाख ऐसे यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, जो ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं होने पर परेशान हो जाते हैं!

रेल यात्रा के मुख्य व्यापार अधिकारी स्वपनिल त्रिपाठी ने बताया कि हमारा ब्रैंड हमारा ब्रैंड इंटरसिटी 12 शहरों में पहले से काम कर रहा है। फिलहाल उनके पास 65 बसें है। आने वाले दो सालों में हम इसकी संख्या को बढ़ाकर 2000 तक करने की कोशिश में है। इन बसों को सभी मुख्य मार्गों पर चलाया जाएगा। इसी के साथ देश में दो शहरों के बीच सेवा देने वाली सबसे बड़ी बस सेवा ब्रैंड होगी।

ये मॉडल यूरोपीय स्मार्ट बस सेवा फ्लिक्सबस पर आधारित है। हालांकि, अभी इन बसों का संचालन उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत में कुछ ही मार्गों पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन सभी बसों को फिलहाल लीज पर लिया गया है। रेलयात्री, ने वर्ष 2011 में भोजन-ऑन-ट्रेन और टिकटिंग सेवाओं के बाद ट्रेन की जानकारी प्रदान करके अपनी यात्रा शुरू की थी।

Related News