यदि आपके Bank A/C में अचानक आ जाएं रुपया, तो भूलकर भी न करें ये काम, पड़ सकता है महंगा

img

डेस्क ।। हमारे देश में प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब लोगों के Bank A/C में अचानक से बहुत ज्‍यादा राशि आ जाती है। सबसे पहले तो इसकी वजह जानना जरूरी है। अक्‍सर Bank या फंड ट्रांसफर करने वाले की गलती की वजह से ऐसा होता है। गलत A/C नंबर या गलत Amount फीड हो जाने के चलते ऐसे मामले सामने आते हैं।

इन दिनों इंटरनेट Banking के बढ़ते इस्‍तेमाल के साथ ही इस तरह की गलतियों की संख्‍या भी बढ़ रही है। अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है, वर्ना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऐसी उन गलतियों के बारे में, जो आपके Bank A/C में कहीं से अनजान Amount आ जाने पर नहीं करनी चाहिए-

पढ़िए- सिर्फ 84 रुपये में भरें ये फार्म, आपके Bank A/C में पूरे 24 हजार रुपए भेजेगी मोदी सरकार

A/C में अनजान Amount एड होने पर आपको सबसे पहले Bank को सूचित करना चाहिए। अक्‍सर लोग इन रुपयों का फायदा लेने के लिए इसे Bank से छिपा लेते हैं, लेकिन यह गलत है। Bank को देर सवेर मामले के बारे में पता चल ही जाएगा और तब आपको सवालों के घेरे में लिया जा सकता है। बेहतर यही है कि ऐसी घटना होने पर तुरंत अपने Bank से संपर्क करें।

अगर आपने आए हुए पैसे खर्च कर दिए तो बिगड़ जाएंगे हालात: अगर आप इस अनजान Amount को तत्‍काल नहीं चुका सकते हैं तो आपको इसे चुकाने के लिए मोहलत दी जाती है, लेकिन अगर आप तब भी इसे नहीं चुका पाते हैं तो आपके खिलाफ रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सामान्‍यत: पुलिस रिपोर्ट नहीं की जाती है लेकिन मोहलत दिए जाने के बाद भी Amount नहीं चुकाए जाने पर और मामला बिगड़ने पर पुलिस रिपोर्ट या मुकदमा दायर करने जैसे हालात बन सकते हैं। ऐसे में रिपोर्ट डिपॉजिटर या Bank करेगा।

अगर आप इस अनजान Amount को खर्च करने की सोच रहे हैं तो भूलकर भी ऐसा न करें। चूंकि ये Amount आपका नहीं है इसलिए आपको इसे वापस करना होगा और अगर आप इसे खर्च कर देते हैं तो बाद में आपको वो Amount चुकाना ही पड़ेगा।

फोटो- फाइल

Related News