बिना खाएं आती है डकार, तो आपके पेट में पल रही हैं ये बीमारियां, चौथी बीमारी तो जान ले लेती है

img

डेस्क ।। डकार की मुख्य वजह यही है कि खाने के साथ हवा भी पेट में चली जाती है जो डकार के रूप में शरीर से बाहर निकलती है लेकिन कई बार ज्यादा या बिना कुछ खाए डकार आने लगें तो यह कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। आइए जानिए इसकी वजह से कौन-सी बीमारी हो सकती है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

1- ऐरोफेजिया : कई लोग खाना खाते समय ज्यादा मुंह खोलते हैं जिससे हवा पेट में चली जाती है। पेट में ज्यादा हवा जाने की वजह से डकार की समस्या भी बढ़ जाती है। इससे ऐरोफेजिया की स्थिति पैदा हो जाती है जिसमें पेट फूलना और एसिडिटी जैसी परेशानी हो जाती है। ऐसे में हमेशा छोटे निवाले लें और मुंह बंद करके खाने की कोशिश करें।

पढ़िए- omg!! कुंवारी बेटी के कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचे घरवाले, कब्र का नजारा देख उड़ गए होश

2- कब्ज : पाचन शक्ति ठीक न होने की वजह से भी अधिक डकार की समस्या हो जाती है। इससे कब्ज या बदहज्मी की परेशानी हो जाती है। ज्यादा डकार आने की वजह से पेट में दर्द होने लगता है जिससे काफी तकलीफ होती है।

3- तनाव : अधिक तनाव लेने की वजह से भी डकार की समस्या हो जाती है। कई बार व्यक्ति किसी छोटी-सी बात को लेकर इतनी चिंता करता है जिससे धीरे-धीरे वह डिप्रैशन का शिकार हो जाता है। इस वजह से उसे भोजन पचाने में मुश्किल होती है जिससे डकार आने लगते हैं।

4- अल्सर : ज्यादा डकार आने की वजह से पेट में कब्ज, गैस, दस्त और मरोड़ जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। इस समस्या को आम समझ कर लोग इसका इलाज नहीं करवाते जिससे यह परेशानी बढ़ जाती है। इससे पेट का अल्सर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।

5- गैस्ट्रोसोफेजिअल : कई बार डकार की समस्या बढ़ने से सीने में जलन होने लगती है और पेट की आंतो में एसिड बनने लगता है जोकि धीरे-धीरे किसी बड़ी बीमारी पैदा कर देता है। इसके लिए लोगों को अपने खान-पीन और लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News