अगर आपके भी सिगरेट पीने से होंठ हो गए हैं काले, तो शुरू करें ये काम!

img

अजब-गजब ।। आज के वक्त में सिगरेट (cigarette) और बीड़ी ज्यादातर लोग पीते हैं, पहले तो ये केवल मर्द ही पिया करते थे लेकिन अब लड़कियां भी इसे पीने लगी हैं। जी हां आज के वक्त में सिगरेट (cigarette) पीना लोगो का स्टाइल बनते जा रहा है। जिसको देखो वही सिगरेट (cigarette) पीता रहता है।

लेकिन ये बात तो आप भी जानते होगें कि सिगरेट (cigarette) पीने से होंठ काले हो जाते हैं। हालांकि, इस बात से सभी लोग परिचित होगें लेकिन इन काले होठों को कैसे गुलाबी बनाया जाए इसके बारे में कोई नहीं जानता होगा। यदि आप भी कुछ इस प्रकार का सवाल ढूंढ रहे हैं तो यहां पर आज हम आपको इसी सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।

पढ़िए-दुल्हन के घर पहुंची बारात तो दूल्हे को घोड़ी से उतारकर बोली भाभी, शादी तो मैं ही करूंगी

जो लोग सिगरेट (cigarette) पीते हैं आमतौर पर उनके होंठ सामान्य से ज्यादा काले होते हैं। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि सिगरेट (cigarette) पीना है। दरअसल जब सिगरेट (cigarette) रोजाना पीना शुरू कर देते हैं, तो इससे होंठ काले पड़ना स्वभाविक है। क्योंकि एक ही जगह पर गर्माहट और, तम्बाकू का संम्पर्क ऐसा धुंआ उत्सर्जित करता है जिससे होंठ काले हो जाते हैं।

अगर आप अपने काले होंठ से परेशान हैं और इन सबका इलाज सिर्फ एक ही है। जी हां अगर सिगरेट (cigarette) पी-पी कर आपके होंठ काले हो गए हैं, तो इसे दोबारा उसी रंग में लाने के लिए आपको सिगरेट (cigarette) छोड़नी होगी।

क्योंकि सिगरेट (cigarette) केवल होठो को काला नहीं बल्कि हमारे फेफड़ो को भी खोखला कर देती हैं। बेहतरी इसी में है कि आप सिगरेट (cigarette) पीना ही छोड़ दे। कोई भी आदत एकदम से नहीं छूटती तो धीरे धीरे पीने की आदत कम करें।

फोटो- फाइल

Related News