नई दिल्‍ली: आईआईटी रुड़की के छात्रों ने ‘धड़कन’ नाम से नया मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है. इसके जरिए दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखी जा सकेगी.

इस ऐप को आईआईटी रुड़की के कंप्‍यूटेशनल बॉयालोजी ग्रुप ने डेवलेप किया है. ये ऐप किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसे हार्ट अटैक आने की स्थिति से पहले या फिर मरीज के स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव की स्थिति में डॉक्‍टर और मरीज को सीधे नोटिफिकेशन भेजेगा.

इस ग्रुप को लीड करने वाले और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्‍नोलॉजी में एसिसटेंट प्रोफेसर दीपक शर्मा ने कहा, ‘इस ऐप से भारत में लोगों को काफी फायदा मिलेगा. यहां करीबन 10 मिलियन मरीज हार्ट फेलियर की कगार पर हैं. ये ऐप फ्री में मिलेगा और बिना कोई पैसे दिए आप इसकी सभी सुविधाएं ले सकेंगे.’

बता दें कि इस एप्लिकेशन को एम्‍स के अधिकारियों की देखरेख में डेवलेप किया गया है.

जब उनसे पूछा गया कि ये ऐप कैसे काम करेगा, तो उन्‍होंने कहा कि ये मरीज से डाटा लेगा जैसे रक्‍तचाप, हृदयगति और वजन आदि. फिर इसे डॉक्‍टर, या किसी केयरटेकर को देगा जिसका मरीज ने डाटा दिया है. इससे डॉक्‍टर के पास जाकर नियमित जांच से लोगों के राहत मिलेगी.