SBI ग्राहकों के लिए आई अहम खबर, होने वाला है ये बड़ा बदलाव

img

नई दिल्ली ।। एक मई से एसबीआई के ग्राहकों को नई सुविधा मिलने जा रही है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने बचत खाता और होम-ऑटो लोन पर लगने वाले ब्याज के तरीके में बदलाव कर दिया है।

SBI

आपको बता दें कि स्टेट बैंक बचत खातों पर लगने वाले दरों और लोन पर लगने वाले दरों को RBI के रेपो रेट से लिंक करेगा। इस बदलाव के बाद RBI के रेपो रेट घटाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक भी अपने ब्याज दरों को कम करेगा।

पढ़िए-अपने शहीद भाई का चेहरा छूना चाहती थी बहन, बड़ा भाई बोला- मैं लूंगा पाकिस्तान से बदला

भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि यह सुविधा 1 मई से प्रभावी होंगी। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक देश का पहला बैंक है जिसने डिपॉजिट और कम अवधि के लोन पर लगने वाले ब्याज दरों को RBI के रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है। हालांकि बैंक की यह सुविधा सीमित ग्राहकों के लिए ही है। ऐसे ग्राहक जिनका बैलेंस 1 लाख रुपये से अधिक है उन्हें ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने कम अवधि के लोन, एक लाख रुपये से अधिक के डिपॉजिट, एक लाख रुपये से अधिक के सभी कैश क्रेडिट अकाउंट्स और ओवरड्राफ्ट को रेपो दर से जोड़ने का फैसला किया है। RBI ने अपनी पॉलिसी में यह नियम बदलने का फैसला लिया था।

बैंक अब तक RBI की दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को तुरंत नहीं पहुंचा पा रहा था, जिसको लेकर RBI ने कई बार अपनी नाराजगी भी जताई थी। बता दें कि अप्रैल में जारी होने वाली मौद्रिक समीक्षा में RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। 2 से 4 अप्रैल के दौरान मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल की मीटिंग में RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, कमज़ोर ग्लोबल ग्रोथ, धीमी घरेलू ग्रोथ की वजह से RBI यह कदम उठा सकता है।

फोटो- फाइल

Related News