PoK में इमराऩ खाऩ ने स्वीकार की हार, कहा- कश्मीर मुद्दे पर किसी भी मुस्लिम देश ने…

img

नई दिल्ली।। कश्मीर मसले पर पूरे विश्व से मात खाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के पीएम इमराऩ खाऩ शुक्रवार को गुलाम कश्मीर पहुंचे। इमराऩ खाऩ ने इस दौरान राजधानी मुज्जफराबाद में एक रैली को संबोधित किया।

पाकिस्तानी पीएम ने अपने संबोधन में एक बार फिर से जहर उगलते हुए कहा कि कश्मीर मसले को वह एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में उठाएंगे। उन्होंने मुस्लिम देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक हितों के कारण किसी भी इस्लामिक देश ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया।

पढ़िए-चंद्रयान-2 को लेकर अभी-अभी हुआ सबसे बड़ा खुलासा, चांद पर पहुंचते ही इसलिए टूटा था लैंडर का संपर्क…

अभी हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने दावा किया था कि 60 देश कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ है। हालांकि किसी भी देश के नाम का खुलासा पाकिस्तान ने नहीं किया था।

गुलाम कश्मीर की राजधानी मुज्जफराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए इमराऩ खाऩ ने बताया कि मुझे विश्वास था कि कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देश हमारा साथ देंगे, लेकिन हिंदुस्तान के साथ आर्थिक हित जुड़े होने के कारण हमारा साथ नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पाकिस्तान विश्व के हर मंच पर जाएगा और कश्मीर के बारे में अवगत कराएगा।

इमराऩ खाऩ ने गुलाम कश्मीर के लोगों को एक बार फिर से अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि मुझे पता है आप सभी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करना चाहते हैं, लेकिन अभी मत करें। अभी LoC पार करने की जरूरत नहीं है। जब मैं कहूंगा तब आप सब LoC पार करना।

फोटो- फाइल

Related News