24 घंटे में बदमाशों ने दूसरी ट्रेन में की लूटपाट, हथियारों के साथ पहुंचे और महिलाओं से…

img

उत्तर प्रदेश ।। यात्रियों की सेफ्टी के बड़े बड़े दावे करने वाली इंडियन रेलवे कितनी मुस्तैद है इसका बड़ा उदाहरण पिछले 24 घंटे में देखने को मिला है। दूरंतो एक्सप्रेस में लूट की बड़ी वारदात को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बदमाशों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। इस बार बदमाशों का निशाना टाटा जाट एक्सप्रेस रही।

दरअसल ये ट्रेन प्रायगराज में कुंभ मेले से लौट रही थी। गुरुवार को ही हथियारबंद लोगों ने दिल्ली के पास इस ट्रेन को भी लूट लिया। बताया जा रहा है कि टाटा जट एक्सप्रेस में अमृतसर के यात्रियों से हुई इस लूट को लुटेरों ने हथियारों के बल पर अंजाम दिया है। यह पूरी घटना टाटा जट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के कोच नंबर एस 8 की है। लुटेरे सब्जी मंडी दिल्ली से रेलगाड़ी रवाना होने के बाद ही आ गए थे।

पढ़िए- ब्यूटी पार्लर में नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर छात्रा से किया गैंगरेप, बनाया वीडियो

इसके बाद उन्होंने सब्जी मंडी दिल्ली से सोनीपत के मार्ग तक ट्रेन को कई बार रोका और उनसे दो मोबाइल, चार हजार रुपये की नकदी छीन ली. इतना ही नहीं लुटेरों ने एक व्यक्ति पर तो चाकू से हमला किया था। इस मामले में रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोच नंबर एस 8 के यात्री रामनाथ मौर्य ने 1000 रुपये की लूट और बाएं हाथ में छोटी चोट की सूचना दी है. इसके बाद उन्हें पानीपत में प्राथमिक उपचार दिया गया है।

प्रशासन का कहना है कि इस घटना की पूरी जांच की जा रही है और लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हैरान करने वाली बात यह है कि जब ट्रेन में कोई भी कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। वहीं इस तरह की पहले की घटना पर एक यात्री ने रेलवे के शिकायत पोर्टल पर शिकायत करते हुए लिखा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चाकू की नोंक पर उन्हें कैसे लूटा गया।

चौबीस घंटे के अंदर लूट की दो वारदातों ने रेल यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक के बाद एक बदमाशों का हौसला बता रहा है कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही किसी और का। ऐसे में यात्रियों के जान माल की रक्षा पर बड़ा प्रश्चन चिन्ह लगा दिया है।

फोटो- फाइल

Related News